शरद पूर्णिमा को खिलाई जायेगी औषधियुत्त खीर
उत्तराखण्ड
12 अक्टूबर 2024
शरद पूर्णिमा को खिलाई जायेगी औषधियुत्त खीर
काशीपुर। श्री राधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय मुख्य बाजार स्थित में शरद पूर्णिमा को तैयार उच्च औषधियुत्त खीर खिलाए जाने को लेकर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की
गई। औषधालय के मंत्राी अधिवत्ता संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में औषधालय में जड़ी बूटियों से तैयार खीर 17 अक्टूबर की प्रातः 4 बजे तक खिलाई जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि इस दिन दिल्ली, गाजियाबाद, अमरोहा,मुरादाबाद, रामपुर बरेली, बदायूं, पीलीभीत, जनपदों समेत स्थानीय लोग तथा श्वांस रोगी बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया
कि विगत साठ-सत्तर वर्षों से अध्कि समय से औषधलय में खीर खिलाने की प्रक्रिया जारी है। बैठक में औषधालय अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष बीके गुप्ता, कौशलेश गुप्ता, वैद्य डा. राकेश उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह विपिन अग्रवाल समेत सदस्य मौजूद थे।
नीरज ठाकुर
यूके वार्ता – हिन्दी न्यूज बेवसाइट
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डाक्टर लेन, काशीपुर
मो0- 9837821378