मतदाता कर रहे खुले मन से सीमा टंडन का समर्थन
उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2025
मतदाता कर रहे खुले मन से सीमा टंडन का समर्थन
काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-28 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टंडन के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता मौ0 रहमखानी पहुंचे जहां उन्हें हर वर्ग व हर समुदाय का सहयोग और समर्थन मिलने से भारी वोटों से उनकी जीत सुनिश्चित बताई जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड संख्या-28 में एक ही नारा बुलंद हो रहा है “हमारा पार्षद कैसी हो सीमा टण्डन जैसी हो।” मतदाता खुले मन से सीमा टंडन को समर्थन देते हुए आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल के निशान पर मोहर लगाने का वचन दे रहे हैं।