ब्राह्मण समाज के लोग जागरुक होकर एक जुट हो – सुरेश शर्मा
उत्तराखण्ड
11 मार्च 2024
ब्राह्मण समाज के लोग जागरुक होकर एक जुट हो – सुरेश शर्मा
काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई द्वारा ग्राम पंचायत भरतपुर चौबे जी का मजरा में ब्राह्मण समाज के लोगों की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में हरियावाला, लालपुर, भरतपुर, कुंडा क्षेत्र के ब्राह्मणों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया तथा ब्राह्मण समाज के लोगों को जागरुक करने के साथ साथ एकजुट करने के लिए लोगो ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि अब हमें ब्राह्मण समाज की लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उनकी समस्याओं का स्थलीय निदान करना होगा इसके लिए दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनके साथ चाय पर चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान करना होगा तभी ब्राह्मण समाज के लोग आपसे सही मायने में जुड़ पाएंगे। उन्होने कहा हमारे लिए गौरव की बात है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा से जुड़े भरतपुर ग्राम पंचायत के अवधेश कुमार चौबे वर्तमान में काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र के जिला अध्यक्ष राजवीर मिश्रा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सुरेश कुमार चौबे आदि ने भी विचार व्यक्त किए । इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई के सचिव शशिकांत शर्मा, ट्रेजरार अरविंद कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री पवन चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, निशांत गौड़, उपेंद्र शर्मा, दुर्गेश शर्मा, उमेश कुमार चौबे आदि मौजूद थे