उत्तराखंड

प्रकृति हमारी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2025
प्रकृति हमारी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
काशीपुर। संस्था प्रकृति हमारी धरोहर द्वारा स्वर्गीय अनुश्री भारद्वाज (प्रसिद्ध कवियत्री, एंकर, रिपोर्टर एवं फ्रीलांस राइटर) की स्मृति में काशी ब्लड बैंक, मुरादाबाद रोड पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मंजीत सिंह राजू (गन्ना राज्य मंत्री) एवं ऊधम सिंह नगर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनुश्री भारद्वाज के परिजनों (उनकी मां, बहन एवं मामा) ने भी रक्तदान कर स्व. अनुश्री की सामाजिक सोच और सेवा-भावना को जीवंत रखा।

शिविर में कुल 28 रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले प्रमुख रक्तवीर इस प्रकार रहे- मंजीत सिंह राजू (गन्ना राज्य मंत्री), मनोज पाल (जिला अध्यक्ष, भाजपा), तनुश्री भारद्वाज, रागिनी शर्मा, पीयूष गौड़, मनीष गौड़, डॉ. सौरभ परमार, डॉ. महेन्द्र बोरा, रॉबिन भारद्वाज, संदीप चंदेल, प्रदीप चंदेल, संजीव शर्मा, मनीष शर्मा, डॉ. प्रशांत शर्मा, अरुण पंत, गोविंद राम, वीर सिंह, योगेंद्र, पवन, गौरव गर्ग, गौरव से. रस्तोगी, विजय शर्मा, एस.पी. मौर्य, मुनीश, दिनेश, मिठाई लाल जी, विजय कुमार यादव रहे। शिविर में कुल 28 यूनिट रक्तदान हुआ।

संस्था प्रकृति हमारी धरोहर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *