पुलिस ने किया छात्राओं से छेड़छाड करने वाला शिवा को 24 घण्टे में गिरफ्तार
उत्तराखण्ड
23 अगस्त 2024
पुलिस ने किया छात्राओं से छेड़छाड करने वाला शिवा को 24 घण्टे में गिरफ्तार
काशीपुर। नगर में दिनांक 22-08-2024 को थाना हाजा पर वादिनी निवासी गोपीपुरा काशीपुर व उसकी सहेली की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-353/24 धारा 26(2)/351(2)/352/75(2)/75(3)/78 बी0एन0एस0 व 7/8 पोक्सो अधि0 बनाम शिवा पंजीकृत किया गया। अभियोग मंे वांछित अभियुक्त की गिरफतारी हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त शिवा पुत्र प्रकाशी निवासी भोगपुर थाना जसपुर जिला उधमसिंहनगर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज को जाने वाले तिराहे से 24 घण्टे के अन्दर गिरफतार कर आज दिनांक 23-08-2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,उ0नि0 नीमा बोहरा, का0 417 हेमचन्द शामिल रहे।