टीले पर फिर दिखा तेंदुआ पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल
उत्तराखण्ड
17 सितम्बा 2021
टीले पर फिर दिखा तेंदुआ पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल
काशीपुर। ऐतिहासिक गौविषाण टीले पर तेंदुआ दिखाई देने से पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वह कई बार वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
विभाग के रंजीत कुमार ने बताया बीते शनिवार व रविवार की शाम लगभग सात बजे तेंदुआ टीले के मुख्य हिस्से में बैठा देखा गया था। उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम जब वह स्वयं टीले पर सफाई व्यवस्था देखने गए तो तेंदुआ टीले के मुख्य हिस्से पर बैठा हुआ था जिसे देखकर वह वापस लौट आए। वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर को फोन पर जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रंजीत ने कहा यदि शीघ्र तेंदुए को पकड़ा नहीं गया तो किसी भी आमजन को नुकसान पहुंचा सकता है। बताया वन विभाग के अधिकारी कैमरा लगाने की बात कहते हैं, लेकिन आज तक कैमरा या पिंजरा नहीं लगाया गया है।