उत्तराखंड

चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम

उत्तराखण्ड
9 मार्च 2025
चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम
हल्द्वानी। नगर में आए दिन चोर घरों व दुकानों को निशाना बना रहे हैं. शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक परिवार समेत बहन के घर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में रखे नकदी समेत करीब 15 लाख की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार के कुंवरपुर देवला तल्ला निवासी अजीम खान एक फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर हल्द्वानी में ही कार्यरत हैं. अजीम दो दिन पहले पूरे परिवार संग अपनी बहन के घर बरेली गए थे. शनिवार को वह घर लौटे तो देखा कि उनके घर का मुख्य गेट और कमरों का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरों में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, लॉकर से तीन लाख रुपये और अलमारी से करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे.

जिसके बाद घर में चोरी होने की घटना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. यही नहीं चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सभी तारों को काट दिया और घर में रखें सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़फोड़ कर फेंक दिया. चोरी होने की घटना के बाद परिवार सदमे में है. परिवार ने आशंका जताई है कि चोर यह जानते थे कि घर में कोई नहीं है. घटना की सूचना पर खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मौका मुआयना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *