गणतंत्र दिवस पर राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जाएगा
उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस पर राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जाएगा
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। 25 और 26 जनवरी को शाम छह बजे से रात्रि 11 बजे तक राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जाएगा। शनिवार को आपदा प्रबंधन कार्यालय में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि 26 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में सुबह 9ः30 बजे ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके साथ ही पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा।
डीएम ने सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पांडेय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सीईओ केएस रावत आदि थे।