कैंची धाम मेला – 14 जून की सुबह से भवाली से कैंची मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा
उत्तराखण्ड
12 जून 2025
कैंची धाम मेला – 14 जून की सुबह से भवाली से कैंची मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा
भवाली। कैंची धाम मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर 14 जून की सुबह आठ बजे से भवाली-कैंची धाम मार्ग को 15 जून की शाम सात बजे तक डायवर्ट किया है।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि 14 जून की सुबह से भवाली से कैंची मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। कहा कि काठगोदाम-ज्योलीकोट मार्ग से आने वाले वाहनों को भवाली-रामगढ़-नथुवाखान होते हुए क्वारब भेजा जाएगा। हल्द्वानी से भीमताल आने वाले वाहनों को खुटानी-धानाचूली होते हुए अल्मोड़ा को भेजा जाएगा।
वहीं अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को क्वारब-नथुवाखान-रामगढ़-भवाली होते हुए हल्द्वानी को भेजा जाएगा। कहा कि 14 जून को अति आवश्यक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। साथ ही 15 जून को सभी वाहनों की आवाजाही मेला संपन्न होने तक बंद रहेगी। एसपी सिटी ने यात्रियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।
कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के दिन मिलने वाला मालपुए का प्रसाद इस बार 16 और 17 जून को भी मिलेगा। ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।