उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने मनाई होली
उत्तराखण्ड
24 मार्च 2024
उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने मनाई होली
काशीपुर। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन काशीपुर की नगर इकाई द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
नगर में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन काशीपुर द्वारा दशानन कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के संरक्षक अनिरूद्ध निझावन द्वारा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को गुलाल से तिलक कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा सभी सदस्यों होली की मिठास गुजिया से सबका मुंह मीठा कराकर जलपान कराया। सभी सदस्यों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान, नगर महामंत्री नीरज ठाकुर, चरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया, अजय कुमार सक्सेना, सवित्री देवी, रवि शर्मा, किशन गुप्ता, पुनीत कुमार शर्मा, आदि उपस्थित रहे।