इनरव्हील क्लब आफॅ काशीपुर की डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय अध्यक्ष, संयुक्त सचिव डॉ0 नवप्रीत सहोता बनी
उत्तराखण्ड
20 जुलाई 2025
इनरव्हील क्लब आफॅ काशीपुर की डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय अध्यक्ष, संयुक्त सचिव डॉ0 नवप्रीत सहोता बनी
काशीपुर अन्तराष्ट्रीय संगठन इनरव्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट 311 के अन्तर्गत सम्मिलित इनरव्हील क्लब आफॅ काशीपुर का अधिष्ठापन समारोह दिनांक 18 जुलाई शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें नए पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया, समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ0 सुरुचि सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडीटर प्राची अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अध्यक्ष एवं डॉ0 निमिषा अग्रवाल ने सचिव का पद संभाला, इनके अतिरिक्त आई.पी.पी. मोनिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋचा अग्रवाल, आई.एस.ओ. पूनम जोशी, कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल, एडीटर निशा अरोरा एवं संयुक्त सचिव डॉ0 नवप्रीत सहोता बनी, एक्जीक्यूटिव टीम में नीलम घई, रेनू रावल, स्वाति गर्ग, शोभा सिंघल, नेहा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, डॉ0 मौल श्री अग्रवाल एवं रंजीता कौर को शामिल किया गया। सी.जी.आर. निधि अग्रवाल, सी.पी.सी.सी. रेखा जिन्दल एवम् ई- एडमिन रुपाली अग्रवाल बनी, जेड.पी.सी. साधना जिन्दल एवं रचना गर्ग बनी। तीन नए सदस्यों मंजु अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रुपिन गुप्ता ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की, निवर्तमान अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने विगत वर्ष की रिपोर्ट पढ़ी एवं प्राप्त पुरस्कारों का विवरण दिया।
मुख्य अतिथि सुरुचि सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब विभिन्न मेगा प्रोजेक्ट्स के जरिये शिक्षा, पर्यावरण, स्त्री शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं समाज के संवेदनशील मुद्दों पर योजनाऐं तैयार कर पटल पर सक्रिय है। एडीटर निशा अरोरा ने न्यूज लैटर ’सिद्धहस्ता’ का विमोचन करवाया। कार्यक्रम का संचालन पूजा अग्रवाल ने किया। इसके उपरान्त क्लब ने हरियाली तीज पूरे उल्लास से मनाई जिसे क्लब के सदस्यों ने गेम्स, संगीत व झूले के माध्यम से मनाया, जिसमें ऋतु गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजन में नीलम घई, रचना गर्ग, सीमा गोयल, शिल्पी सिंगल, स्मृति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल एवं मनीषा अरोरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस मौके पर बड़ी संख्या में सदस्याओं ने शिरकत की