अब व्यास स्टेशन पर रूकेगी अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस
उत्तराखण्ड
6 सितम्बर 2024
अब व्यास स्टेशन पर रूकेगी अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस
लालकुआं। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा के लिए 15015/15016 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे के व्यास स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव किए जाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 15015 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 सितंबर से अगली सूचना तक अमृतसर से निर्धारित समय 5.55 बजे प्रस्थान कर व्यास स्टेशन पर 6.23 बजे पहुंचकर वहां से 6.25 बजे रवाना होकर जालंधर सिटी से 7.07 बजे छूटेगी।
वापसी में 15016 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 सितंबर से अगली सूचना तक जालंधर सिटी से 00.55 बजे प्रस्थान कर व्यास स्टेशन पर 1.26 बजे पहुंचकर वहां से 1.28 बजे छूटेगी और अमृतसर निर्धारित समय 2.20 बजे पहुंचेगी।