नगर में वंचित राज्य आन्दोलनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी
उत्तराखण्ड
8 नवम्बर 2025
नगर में वंचित राज्य आन्दोलनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी
काशीपुर । राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी ने आज अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय काशीपुर के बाहर राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी व वंचित राज्य निर्माण आन्दोलनकारी परिषद बैनर तले चिन्हीकरण कर खटीमा की तर्ज पर चिन्हित करके सम्मान पत्र प्रदान किये की मांग शासन प्रशासन से मांग को लेकर आज धरना जारी रहा है।
उन्हांेने कहा कि सरकार आन्दोलनकारियों के उदासी रवैया अपना रही है। एक तरफ खटीमा में अबतक 850 आन्दोलनकारियों की वहां के विधायक द्वारा विधानसभा में चिन्हीकरण की मांग उठायी जा रही है और हमारे जन प्रतिनिधि विधायक/मेयर कहंी भी काशीपुर के वंचित आन्दोलनकारियों केे चिन्हीकरण की पैरवी करते नजर नहीं आ रहे है ।
वहीं प्रदेश संयोजक विनय विश्नोई ने कहा कि नगर में दो दिन धरन पर बैठे है परन्तु नगर में घोषित आन्दोलकारी को अपने साथी से मिलने तक का समय नहीं है। वह राज्य आन्दोलन में साथ रहे अपने साथियों को जैसे भूल गये है। सरकार ने छः माह का समय फिर बढ़ा दिया है 2005 से हम निरन्तर मांग कर रहे है परन्तु सरकार से हमेशा समय में दिया जा रहा है।
धरने पर बैठे राज्य आन्दोलनकारियों ने कहा कि चिन्हीकरण की मांग को लेकर उग्र आन्दोलन छेड़ा जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि बड़ा शर्मनाक विषय है कि नये बने राज्यों में किसी राज्य में राज्य निर्माण आन्दोलनकारी अपने मान सम्मान की भीख मांग रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की शीघ्र की काशीपुर के वंचित आन्दोनलकारियों का चिन्हीकरण शीघ्र किया जाये।
धरने पर राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोनकारी के प्रदेश संयोजक विनय विश्नोई, अनुराग सारस्वत, डा0 आशा राम अर्चना लोहनी, युगल किशोर सिंघल, विद्यार्थी भैया, सनत पैगिया, उमेश जोशी, विरेन्द्र शर्मा, अजय अग्रवाल, सुशील विक्की, प्रदीप कुमार, मदन सिंह, गोपाल बाबू रस्तोगी, मोहन सिंह बिष्ट, मीनू गुप्ता, राजेन्द्र सैनी, अरूण पन्त सहित दर्जनों सक्रिय आन्दोलनकारी मौजूद थे।


