मनसा देवी मंदिर में भगदड़, भगदड़ के चलते कई श्रद्धालु फंसे
उत्तराखण्ड
27 जुलाई 2025
मनसा देवी मंदिर में भगदड़, भगदड़ के चलते कई श्रद्धालु फंसे
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आई है. घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
राप्त जानकारी के अनुसार, पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एक साथ जमा हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने में कुछ समय के लिए प्रशासन विफल रहा, जिससे स्थिति बिगड़ गई। भगदड़ के चलते कई श्रद्धालु फंस गए और कुछ नीचे गिर पड़े, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत बताई जा रही है प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया, वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।