उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद से रूट डायवर्जन लागू – काशीपुर, रूद्रपुर, बरेली से दिल्ली जाने वाला वाहनों का रूट डायवर्जन

उत्तर प्रदेश
26 जुलाई 2025
मुरादाबाद से रूट डायवर्जन लागू – काशीपुर, रूद्रपुर, बरेली से दिल्ली जाने वाला वाहनों का रूट डायवर्जन
मुरादाबाद। सावन माह के तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार शाम छह बजे से दिल्ली हाईवे पर रोडवेज बस, निजी बसों समेत भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन में कार समेत हल्के वाहन चलेंगे, जबकि दिल्ली से मुरादाबाद वाली लेन में कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे।

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार शाम छह बजे से भारी वाहन बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद बस, ट्रक और अन्य बड़े वाहन बदले मार्ग से चलाए जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रविवार को छोटे वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा।
सोमवार शाम 5 बजे तक रहेगा डायवर्जन

रूट डायवर्जन लागू होने के बाद भारी वाहनों को बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली और मेरठ भेजा जाएगा। इसी मार्ग से वापस आएंगे। कांठ रोड पर भी भारी वाहन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। सोमवार शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

बरेली से दिल्ली को जाने वाला यातायात
बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद आने वाले वाहन को शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बबराला से अनूपशहर एवं शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी-बबराला (बदांयू) नरौरा (बुलंदशहर) होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे।
बरेली-मीरगंज व अन्य संपर्क मार्गों से मिलक तक आने वाले वाहनों को मिलक तीन बत्ती तिराहा से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला, नरौरा (बुलंदशहर) होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

बरेली-मिलक-रामपुर-मुरादाबाद
दिल्ली जाने वाले वाहनों को रामपुर बाइपास पर स्थित अजीतपुर बाईपास पुल से डायवर्ट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जाएगा। यह वाहन रामपुर-शाहबाद-सैफनी-बिलारी चन्दौसी-बबराला अनूपशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे।

रुद्रपुर-बिलासपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
रुद्रपुर से वाया रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कोयली बैरियर से बाइपास जीरो प्वाइंट शहजादनगर के लिए डायर्वट करते हुए रामपुर बाइपास अजीतपुर बाइपास पुल से डायवर्ट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जाएगा। उक्त वाहन रामपुर-शाहबाद सैफनी बिलारी-चन्दौसी-बबराला बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे।

बाजपुर, काशीपुर की ओर से मुरादाबाद की ओर दिल्ली जाने वाला यातायात
बाजपुर एवं काशीपुर की और से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को बाजपुर टांडा मार्ग स्थित मुंशीगंज तिराहे से डायवर्ट कर स्वार होते हुए खौद चौराहा से जौहर पुलिया बाईपास जीरो प्वाइंट शहजादनगर से अजीतपुर बाइपास पुल से डायवर्ट कर शाहबाद मार्ग पर भेजा जाएगा। उक्त वाहन शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बबराला अनूपशहर तथा शाहबाद-सैफनी-बिलारी और चंदौसी होते हुए दिल्ली जाएगे।

इस बार कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी की गई हैं। ड्यूटियां लगा दी गई हैं। जैसे ही कोई आदेश मिलेगा, रूट डायवर्ट किया जाएगा। – नवनीत कुमार यातायात प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *