काशीपुर-रामनगर सहित कई रेलवे स्टेशन को नॉर्दर्न रेलवे से जोड़ने की मांग उठी
उत्तराखण्ड
26 जुलाई 2025
काशीपुर-रामनगर सहित कई रेलवे स्टेशन को नॉर्दर्न रेलवे से जोड़ने की मांग उठी
रुद्रपुर। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से जुड़े कुमाऊं के रेलवे स्टेशनों को नॉर्दर्न रेलवे से जोड़ने की मांग उठ रही है। पूर्वाेत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य सरदार भूपिंदर सिंह ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और रेलवे बोर्ड को इस मांग का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने गोरखपुर जोनल मुख्यालय में भी इस मांग का प्रस्ताव दिया है।
कुमाऊं के काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, टनकपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, सहित सभी रेलवे स्टेशन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जोन में आते हैं। इससे कुमाऊं के लिए संचालित ट्रेनों के समय में बदलाव, नई ट्रेनों के संचालन को लेकर दिक्कतें पेश आती हैं। देश की राजधानी दिल्ली, देहरादून, अमृतसर नॉर्दर्न जोन में आते हैं।
रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्य भूपिंदर सिंह ने बताया कि कुमाऊं में नई ट्रेन या पुरानी ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर नॉर्थ ईस्टर्न जोन से नॉर्दर्न जोन को प्रस्ताव जाता है। प्रस्ताव पर कार्यवाही के लिए नॉर्दर्न जोन को निर्णय लेना होता है।
अमृतसर के लिए संचालित ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर दिक्कतें आईं हैं। इसके साथ ही दिल्ली के लिए रोजाना एक ट्रेन की आवश्यकता है जो सुबह चलकर शाम को वापस लौट जाए। इससे व्यापारियों को सहूलियत मिल सकेगी।
कहा कि नॉर्दर्न जोन एक बड़ा जोन है और इस जोन से अगर कुमाऊं के रेलवे स्टेशन जुड़ेंगे तो उससे फायदा होगा। जो आवाज वाया नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से नॉर्दर्न रेलवे जाती है, वो सीधे ही नॉर्दर्न रेलवे तक पहुंच सकेगी। उन्होंने गोरखपुर जोन मुख्यालय को भी इसका प्रस्ताव दिया है