पुलिस ने किया गाय के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार
उत्तराखण्ड
26 जुलाई 2025
पुलिस ने किया गाय के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार
काशीपुर। नगर के मौ. लाहोरियान में गाय के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी ने बताया कि वे एसआई गिरीश चन्द्र व कां. देवानन्द के साथ कटोराताल बाजार से गश्त करते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट से आगे मानपुर तिराहे की तरफ नौगजा मजार के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति नाजायज हथियार के साथ कब्रिस्तान में खड़ा है, जो कहीं जाने की फिराक में है, आप जल्दी करो तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई बिपुल जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एकान्त में एक व्यक्ति खड़ा था। जिसे पुलिससकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह 18 साल का है और काली बस्ती में रहता है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक कैच लगा चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं इधर-उधर घूमता रहता हूं, मेरी दुश्मनी बहुत लड़कों के साथ है, इसलिए मैं लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखता हूँ। कुछ दिन पहले मैंने लाहोरियान मौहल्ले में मन्शा देवी मन्दिर के पास गली में गाय के साथ गलत काम किया था, मेरे मोहल्ले के लड़कों ने मुझे बताया कि तेरी वीडियो वायरल हुई है, जिस कारण मैं घर न जाकर रात में इधर-उधर घूम रहा हूँ।
युवक के खिलाफ पहले से ही धारा-11(1)(ए) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चाकू बरामद होने के कारण उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 4 के तहत अऔर मुकदमा दर्ज किया है