ड्रोन जैसी आकृति दिखती है तो 112 पर पुलिस सूचना दे
उत्तराखण्ड
22 जुलाई
ड्रोन जैसी आकृति दिखती है तो 112 पर पुलिस सूचना दे
गदरपुर। गदरपुर और आसपास के क्षेत्रों में रात्रि के समय ड्रोन जैसी आकृतियां दिखाई देने पर पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। थाने के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान ने बताया गदरपुर और आसपास के क्षेत्रों में रात्रि में आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखे जाने की सूचना मिल रही है। अगर किसी को कोई ड्रोन जैसी आकृति दिखती है तो 112 पर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।