जिले में ऑपरेशन कालनेमि, ठगी करने वाले 120 कालनेमियों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तराखण्ड
14 जुलाई 2025
जिले में ऑपरेशन कालनेमि, ठगी करने वाले 120 कालनेमियों के खिलाफ कार्रवाई
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले 120 कालनेमियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले के प्रत्येक थानों में ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
शासन ने ऐसे व्यक्तियों जो साधु-संतों का वेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं, युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत-घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आमजन को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिए थे। पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों से पीर-फकीर, साधु-संतों के भेष में घूम रहे ढोंगी बाबाओं पर कार्रवाई करना शुरू किया।
अभियान के तहत शनिवार को 66 लोगों को गिरफ्त में लिया तो रविवार को 54 ढोंगी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसमें कोतवाली जसपुर में आठ, थाना कुंडा में एक, कोतवाली काशीपुर में आठ, थाना आईटीआई में पांच, कोतवाली बाजपुर में एक, थाना केलाखेड़ा में चार, थाना ट्रांजिट कैंप में 16, कोतवाली रुद्रपुर में चार, कोतवाली किच्छा में दो, थाना पुलभट्टा में दो, कोतवाली सितारगंज में एक, थाना नानकमत्ता में एक, कोतवाली खटीमा में एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया।