मुख्यमंत्री ने किया वात्सल्य गंगा आश्रय का लोकार्पण
उत्तराखण्ड
2 जून 2025
मुख्यमंत्री ने किया वात्सल्य गंगा आश्रय का लोकार्पण
हरिद्वार। हरिद्वार में वात्सल्य गंगा आश्रय का लोकार्पण करने के साथ ही परम पूजनीय साधु-संतों का आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर पतित पावनी माँ गंगा की आराधना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की। इस दौरान दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
साध्वी ऋतंभरा के नेतृत्व में निराश्रित बेटियों को नव जीवन देने का जो दिव्य कार्य हो रहा है, वह समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है। उनके प्रकल्प से अनेक बेटियों का जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तित हुआ है। यह वास्तव में समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु उत्तराखंड सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश के मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी विकृत मानसिकताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।