सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ
उत्तराखण्ड
27 मई 2025
सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ
काशीपुर। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व नगर के विभिन्न मार्गों पर कलश यात्रा निकाली गई। रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला मैदान में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले सुबह मोहल्ला किला स्थित श्री सनातन सत्संग संस्कृत विद्यालय से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, पार्क रोड व महाराणा प्रताप चौक से होते हुए कथा स्थल श्रीराम लीला मैदान पहुंचकर विश्राम हुई। भागवत कथा का बखान वृंदावन धाम से पहुंचे कथा वाचक रविनंदन शास्त्री प्रतिदिन शाम चार बजे से रात आठ बजे तक करेंगे। वहां पर मेयर दीपक बाली, पं. राघवेंद्र नागर, राजेंद्र मोहन मेहरोत्रा, केवल कृष्ण छाबड़ा, पं राजेंद्र त्रिवेदी, रोहित त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी, अरुण कुमार गर्ग आदि रहे।