चैती मंदिर से आज वापसी आयेगा डोला
उत्तराखण्ड
11 अप्रैल 2025
चैती मंदिर से आज वापसी आयेगा डोला
काशीपुर। चैती मंदिर में सप्ताह भर रहने के उपरांत मां भगवती बाल सुन्दरी देवी जी का डोला आज शुक्रवार मध्यरात्रि के पश्चात करीब तीन बजे (शनिवार तड़के) चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर से मौहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर को प्रस्थान करेगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि इससे पूर्व चैती मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। इधर, मां खोखरा देवी मंदिर, चैती मंदिर और श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आज भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आज सायं श्री मोटेश्वर महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। आपको बता दें कि बीती 30 मार्च को आरंभ हुआ मेला आगामी 27 अप्रैल तक जारी रहेगा।