आरटीओ कार्यालय – 0001 नंबर की अधिकतम बोली 4 लाख 5 हजार रुपए लगी
उत्तराखण्ड
28 मार्च 2025
आरटीओ कार्यालय – 0001 नंबर की अधिकतम बोली 4 लाख 5 हजार रुपए लगी
हल्द्वानी। अपनी गाड़ी के लिए यूनिक और स्पेशल नंबर पाने के लिए कई लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते हैं. बल्कि, इनके लिए बोली लगाई जाती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वीआईपी नंबर मिलता है. हल्द्वानी में भी अपने वाहन की नंबर प्लेट यूनिक और फैंसी दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. इसकी तस्दीक लाखों में बिक रही नंबर प्लेट दे रहे हैं.
हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत UK 04 AQ नंबर की सीरीज खोली गई थी. जिसके तहत 25 मार्च तक यूनिक और फैंसी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी. जिसके तहत बड़ी संख्या में वाहन स्वामियों ने बोली में भाग लिया था. जहां केके तिवारी नाम के शख्स ने 0001 नंबर की अधिकतम बोली 4 लाख 5 हजार रुपए लगाई.
वहीं, 0009 नंबर के लिए अधिकतम बोली 3 लाख 21 हजार रुपए और 0007 नंबर के लिए 2 लाख 12 हजार रुपए की अधिकतम बोली लगी है. अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. संदीप सैनी ने बताया कि UK 04 AQ सीरीज के लिए 19 लोगों ने अपने मन पसंदीदा नंबर खरीदा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने कहा कि लोगों में फैंसी नंबर को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आय में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद वाहन स्वामी को अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय लाना होगा. जहां से वो नंबर ले सकता है.
फैंसी नंबर के लिए खूब पैसा बहाते हैं लोग: दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के साथ ही स्पेशल व फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली (Auction) लगती है. ये नंबर काफी महंगे होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी या वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी ज्यादा होती है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कराएं नंबर: परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को काफी सरल बनाया है. परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर गाड़ियों के नए सीरीज के लिए नंबर खोले जाते हैं. अगर कोई वीआईपी नंबर लेना चाहता है तो आधिकारिक वेबसाइट https://fancy.parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं