उत्तराखंड

काशीपुर-रामनगर रोड स्थित फाटक 19 मार्च तक बंद

उत्तराखण्ड
18 मार्च 2025
काशीपुर-रामनगर रोड स्थित फाटक 19 मार्च तक बंद
काशीपुर। काशीपुर। नए रेलवे ट्रैक निर्माण के चलते काशीपुर-रामनगर रोड स्थित फाटक 17 से 19 मार्च तक बंद किया जाएगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।

रेलवे जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ एसके सुमन ने बताया कि काशीपुर-रामनगर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 42 स्पेशल पर प्लासर क्विक रिलेइंग सिस्टम (पीक्यूआरएस) मशीन से ट्रैक बदलने का कार्य होना है। एमएफआई मशीन से पैकिंग के कार्य के बाद चौकरेल लगाने का कार्य होना है। इसी के तहत 19 मार्च तक सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक यह फाटक बंद रहेगा। वाहन चालक बाजपुर मार्ग आरओबी और टांडा उज्जैन चौराहा से शुगर मिल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।

फाटक संख्या 43 स्पेशल पर ट्रैक डिस्मेंटल कर नया ट्रैक बनाने और पैंकिंग का कार्य होना है। इसके लिए 17 से 20 मार्च तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फाटक बंद रहेगा। भारी वाहन केला मोड़ से कुंडेश्वरी मार्ग और छोटे वाहन फाटक संख्या 42ए स्पेशल से निकल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *