उत्तराखंड

पवित्र गंगाजल लेकर गंतव्य को लौटने वाले शिवभक्त कांवरियों का आने का सिलसिला शुरू

उत्तराखण्ड
22 फरवरी 2025
पवित्र गंगाजल लेकर गंतव्य को लौटने वाले शिवभक्त कांवरियों का आने का सिलसिला शुरू
काशीपुर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर गंतव्य को लौटने वाले शिवभक्त कांवरियों की सेवार्थ काशीपुर नगर व क्षेत्र में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले भंडारों का क्रम इस बार भी आरंभ हो चुका है। कुण्डा चौराहा, बैलजुड़ी तिराहा से ढेलापुल पार व काशीपुर में प्रवेश करने वाले कांवरियों की सेवा के लिए गुरूद्वारा मोड तैयारियों के बीच, नगर के गंगे बाबा मंदिर में भंडारा प्रारंभ हो गया है। जानकारी के मुताबिक श्री श्री 1008 परम अवधूत श्री गंगे बाबा महाराज जी की कृपा एवं श्री श्री 1008 श्रीमान महंत ब्रह्मऋषि जी महाराज के आशीर्वाद से महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में वृहस्पतिवार 20 फरवरी से आगामी 25 फरवरी की देर रात तक कांवरियों की सेवा हेतु विशाल भंडारे एवं विश्राम की व्यवस्था आश्रम के महंत श्री लखनदास महाराज जी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के सहयोग से शुरू की गई है। नगर के अन्दर रतन रोड पर शिव डेयरी के सामने स्थित शिव मंदिर के समीप कांवरियों के विश्राम और भंडारे की व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं श्री डमरू वाले बाबा मंदिर सेवा ट्रस्ट, हनुमान गढ़ी, द्रोणासागर, काशीपुर की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन आज 21 फरवरी से मंगलवार 25 फरवरी तक श्री डमरू वाले बाबा मंदिर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। मंगलवार 25 फरवरी को प्रातरू 11 बजे से सायं 06 बजे तक चैती परिसर स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पुलिस विभाग भी कावंड यात्रा को लेकर पूरी से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *