समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
उत्तराखण्ड
14 फरवरी 2025
समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
काशीपुर। समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स विद्यालय गढीनेगी मे स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस वार्षिकोत्सव की थीम ‘‘हैप्पी फीट ’’ थी। जिसमे प्ले ग्रुप से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता , ( प्रबंधक, सहोता हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर काषीपुर ) थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता, एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह , स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह , श्रीमती दिपाली सिंह , डायरेक्टर शषांक कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विषिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। स्कूल स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाष डाला । इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम मे बच्चो ने गणेंष वंदना, बाइब्रेट बीटस्, सण्डे फन डे , नन्हा बचपन, जंगल हाइप, स्वच्छ भारत, रेटरो रिवाइवल, पहाडी डांस , बॉलीवूड बुगिज, एवं बल्ले बल्ले भांगडा, आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की । अनेको नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज मे एकता और अखण्डता का संदेष दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया ।
मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता, ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण मे समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं डायरेक्टर शषांक कुमार सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यो की सराहाना की । मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता ने अपने अभिभाषण मे बच्चो मे विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टारर्स मे पढ रहे सभी छात्रो को यह संदेष दिया कि वह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते है। मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता ने अपने भाषण में अभिभावको को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हो व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी।
स्कूल के डायरेक्टर षषांक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डा0 रवि सहोता , अनेक विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय सुश्री दीक्षा आर्य एवं सुश्री श्रेया वर्मा के मार्गदर्षन मे किया गया।
इस अवसर पर,, श्रीमती अलका पाल, श्रीमती पूजा अरोरा ,जितेन्द्र सरस्वती, श्रीमती मोनिका अरोरा प्रधानाचार्य पाइनियरर्स एकेडमती, सुभाष शर्मा, रवि अरोरा, चिमन लाल चावला, सचिन बाठला अर्पण शर्मा प्रधानाचार्य हैरिटेज स्कूल, श्रीमती सपना चावला, श्रीमती मानसी कालरा, श्रीमती नेहा अरोरा एवं विद्यानलय के समस्त षिक्षक षिक्षिकायें तथा विद्यालय मे अध्यनरत सभी छात्रो के अभिभावक मौजूद रहे।