कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को वार्ड नंबर 13 कवि नगर में मतदाताओं ने एक रुपये के सिक्कों से तोला
उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2025
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को वार्ड नंबर 13 कवि नगर में मतदाताओं ने एक रुपये के सिक्कों से तोला
काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नया आवास विकास एवं सुभाष नगर क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने और कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में एलआईसी आफिस के निकट एकत्रित हुए और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। गया। इस अवसर पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, संजय रावल, नरेंद्र राणा, नरेंद्र राजपूत, रविंद्र राजपूत, मास्टर मदन, सचिन बिश्नोई, मोहित चौहान, मास्टर चंद्रपाल समेत तमाम वार्डवासी मौजूद रहे। इस दौरान संदीप सहगल ने काशीपुर के बहुमुखी विकास का वादा मतदाताओं से किया। साथ ही बताया कि 20 वर्षों में अवरुद्ध काशीपुर के विकास को कांग्रेस ही गति प्रदान कर सकती है। इस दौरान मतदाता पूरी तरह संदीप सहगल के पक्ष में नजर आये। उन्होंने भरपूर स्वागत कर संदीप को मेयर चुनने का वचन दिया। यहां चुनाव प्रचार के उपरांत संदीप सहगल का काफिला शहर की ओर रवाना हुआ। शहर में पुरानी सब्जी मंडी के समीप मौहल्ला खत्रियान स्थित घेर में आयोजित बैठक में संदीप सहगल को भारी सहयोग व समर्थन मिला। संदीप सहगल ने अपना चुनावी विजन मतदाताओं के सामने रखा और बताया कि किस तरह वे काशीपुर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मतदाताओं ने खुले मन से संदीप सहगल का स्वागत कर उन्हें भरपूर वोटों से जिताने को आश्वस्त किया। इस दौरान अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह डॉक्टर दीपिका गुड़िया मुक्ता सिंह,अलका पाल,उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा,अब्दुल सलीम एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, अज्जू खान, गौरव अरोड़ा जतिन गौतम गौरव प्रमोद विशेष योगेश सैनी सुमित सोनू विवेक राकेश भगत सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा,ब्रह्म पाल , प्रदीप जोशी ,शुभम उपाध्याय , इन्दर सिंह एडवोकेट , सुभाष पाल , विजय यादव, अनिल शर्मा सलाहकार , राजेश कुमार सलाहकार।,गिरीश अधिकारी सलाहकार ,विधु शर्मा सलाहकार , मनीष पाहवा ,राकेश गुप्ता ,राजा भैया ,संदीप चतुर्वेदी , उमेश कांडपाल,निष्चित गुडिया,अब्दुल अकील खा (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम वकील. अकीब सैफी सलाहकार, सी.बी.धोवल, सोहेल, हैदर, अनित मारकंडे, जगदीश सिंह, हरपाल गौतम, अशोक कुमार बाबा, अनिल मेहरोत्रा, हैदर अली, चंद्रभान, मयंक गुप्ता,मंसूर अली मंसूरी,राजू छीना, राहुल,अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।