काशीपुर मीडिया सेन्टर ने मनाया वरिष्ठ पत्रकार विनोद भगत का जन्मदिन
उत्तराखंड
30 अक्टूबर 2024
काशीपुर मीडिया सेन्टर ने मनाया वरिष्ठ पत्रकार विनोद भगत का जन्मदिन
काशीपुर। नगर व क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखंड में में पत्रकारिता/लेखन के क्षेत्र में अद्वितीय पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनोद भगत “ऑगिरस” का जन्मदिवस आज यहां काशीपुर मीडिया सेन्टर के तत्वावधान में मीडिया कर्मियों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। केक सेरेमनी का आयोजन कर मीडिया कर्मियों ने भगत दा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, भगत दा ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसे अद्भुत मित्र और शुभचिंतकों का साथ हैं जिन्होंने मुझे इतने प्यार से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए समय निकाला। उन्होंने ह्रदय से सभी स्नेही विद्वजनों का आभार व्यक्त किया।
इस सुअवसर पर काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी व वरिष्ठ महामंत्री विपिन चौहान व संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य तथा अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
यूके वार्ता
कार्यालय भारत प्रेस गली डॉक्टर लाइन काशीपुर
मोबाइल नंबर 98378 21378