शहर में नगर निगम ने ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई
उत्तराखण्ड
19 सितम्बर 2024
शहर में नगर निगम ने ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई
काशीपुर। मुख्य नगर आयुत्त विवेक राय ने बताया कि पिछले दो दिनों से शहर में ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम ने शहर में ताबड़तोड़ चालान की कार्रवाई की है। दुकानों के आगे अतिक्रमण, गदंगी व सिंगल यूज पालीथीन को लेकर तमाम दुकानों पर छापेमारी की। बीते रोज निगम अधिकारियों नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी व उनके नेतृत्व में ये अभियान शुरू किया गया। 10 दुकानदारों का चालान कर प्रत्येक दुकानदार का एक हजार रुपये कुल 10 हजार रूपये
जुर्माना लगाया गया। जबकि आज भी इस कार्रवाई में 10 दुकानदारों का चालान किया गया है आज हुये चालान में 25 हजार रूपये का जुर्माना निगम ने लगाया। इस दौरान विवेक राय नगर आयुत्त, रोहिताश शर्मा, उप नगर आयुत्त, डॉ अमरजीत नगर स्वास्थ्य अधिकारी अनुपमा कर अधीक्षक, विकास शर्मा कार्यालय अधीक्षक द्वारा अब्दुल सलीम स्वास्थ्य लिपिक तथा विक्रांत यादव नगर निगम काशीपुर संयुत्तफ टीम के साथ नई सब्जी मंडी व मुख्य बाजार में दुकान के आगे अतिक्रमण, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेकने गंदगी करने तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं हेतु
औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें रोड के किनारे अतिक्रमण करने पर 11 दुकान स्वामियों, कूड़ा पाए जाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित प्लास्टिक ग्लास वी चम्मच जिसका कुलभार 1 किलो 400 ग्राम जब्त करते हुए 09 ठेला तथा प्रतिष्ठान स्वामियों के कुल 35500 के चालान किए गए जिसमें 11500 रुपए नकद एवं 14000 रूपए के नोटिस जारी किए गए । जुर्माने की राशि 3 दिन अंदर धनराशि न जमा करने पर आर सी जारी की जाएगी। मुख्य नगर आयुत्तफ विवेक राय ने चेताया है कि दुकान के आगे अतिक्रमण, गंदगी व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर निगम द्वारा चालान की कार्रवाई जारी रहेगी। निगम के इस अभियान से शहर के दुकानदारों हड़कंप मचा हुआ है।