Blog

नाबालिग ने एक युवक पर लगाया स्कूल आते-जाते वक्त छेडखानी व रास्ते से उठाने की धमकी देने का आरोप

उत्तराखण्ड
23 अगस्त 2024
नाबालिग ने एक युवक पर लगाया स्कूल आते-जाते वक्त छेडखानी व रास्ते से उठाने की धमकी देने का आरोप
काशीपुर। नगर के ग्राम प्रतापपुर के स्कूल जाते समय नाबालिग छात्राओं से युवक द्वारा छेड़खानी व परेशान करने की तहरीर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम खरमासी निवासी छात्रा ने एक प्रार्थना कोतवाली को देेते हुआ बताया कि स्कूल आते व जाते समय शिवा पुत्र प्रकाशी नि0 भोगपुर थाना जसपुर नाबालिंग छात्राओं को स्कूल आते व जाते समय वह उसे रास्ते में टच, छेड़खानी व अशलील बाते करते हुए उसने साथ गाली गलौज कर रास्ते से उठाने की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 126 (02)/351(2) / 352/75(2) / 75(3) / 78 बी.एन.एस. एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *