नई चीनी मिल लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया
उत्तराखण्ड
30 जून 2024
नई चीनी मिल लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया
काशीपुर। किसान विकास क्लब की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री से काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग की।
मंडी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें कहा गया कि अगले साल से सरकार बेमौसमी (गर्मियों) के धान लगाए जाने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले काशीपुर में नई चीनी मिल लगाई जाए। इससे अधिकतम किसान गर्मियों के धान छोड़ कर स्वतः ही गन्ने की खेती पर आ जाएंगे। उन्होंने यूपी एवं अन्य कुछ राज्यों की तर्ज पर किसानों को सिंचाई के लिए टयूबवेल / नलकूप के लिए निरूशुल्क बिजली देने, पांच दशक पूर्व 11केवी की झूलती बिजली लाइन शीघ्र बदलने, पेयजल लाइन बिछाने को खोदी गई गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और यंत्रों के अनुदान योजना ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी करने आदि की मांग की। संचालन प्रदेश सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, शीतल सिंह, रवि कुमार, सत्यम शर्मा, दिनेश शर्मा और हरि सिंह आदि मौजूद रहे