राज्य में सेवारत सरकारी महिलाओं को बाल्य देखभाल अवकाश का आदेश जारी
8 फरवरी 2024
राज्य में सेवारत सरकारी महिलाओं को बाल्य देखभाल अवकाश का आदेश जारी
देहरादून। राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों/एकल अभिभावक (महिल/पुरूष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश अनुमन्य किये जाने विषयक वित्त विभाग के कार्यालय आदेश दिनंाक 1.6.2023 में आंशिक संशोधन करते हुए उक्त आदेश के बिन्दु पर राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसका आदेश आज जारी कर दिया है।