उत्तराखंड

महिला ने लगाया अपने ससुराल वालोें पर दहेज लेने व जान से मारने का आरोप

उत्तराखण्ड
1 जनवरी 2024
महिला ने लगाया अपने ससुराल वालोें पर दहेज लेने व जान से मारने का आरोप
काशीपुर। एक महिला अपने सुसराल वालों के खिलाफ दहेज लेने व जान से मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी जिसमें बताया कि प्रार्थिनी ने महिला हैल्प लाईन, कोतवाली काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर को बताया कि प्रार्थिनी कुर्माचल कॉलोनी, थाना काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर में निवास कर रही हूँ, मेरी शादी दिनांक 11.11.2021 को गुरुदयाल पुत्र अमर सिंह, निवासी मकान नं0 164, सेक्टर-26, बापूधाम कॉलोनी फैस-3, चण्डीगढ़, 160019 के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार साहनी रिसोर्ट, काशीपुर में सम्पन्न हुयी थी, शादी में मेरे माता पिता व नाते रिश्तेदारों ने काफी सामान उपहार स्वरूप दिया था, तथा शादी में 12,00,000/- रु० खर्च किये थे, और सभी रिश्तेदारों को सोने की अंगूठी दी थी, जिससे मेरे ससुराल वाले मेरे पति गुरुदयाल, ससुर अमर सिंह, सास रमा, जेठ लक्ष्मण उर्फ धर्मेन्द्र, जेठानी प्रभा खुश नहीं हुये, तथा कहते कि हमने कहा नंगों में शादी कर दी, कही और शादी करते तो हमे बहुत दहेज मिलता, अब तू अपने माँ बाप से हमे दहेज में 5,00,000 /- रु0 नकद व एक कार लाकर दे, तभी तुझे रखेंगे, वरना जान से मार देंगे, मेरे समझाने पर ये लोग भड़क जाते, और मेरे साथ मारपीट करते, भूखा रखते, चारपाई के पाये के नीचे हाथ दबा देते, मैंने ये बात अपने मायके वालों को बतायी तो मेरे मायके वालों ने इन्हें काफी बार नगद पैसे भी दिये, किन्तु इनकी नाजायज दहेज की मांग बढ़ती गयी, जिसके चलते इन लोगों ने मुझे जान से मारने का प्रयास भी किया, मेरे विरोध करने पर मेरे सभी ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट करते, और इसी मारपीट में इन लोगों ने मेरा हाथ भी तोड़ दिया था, और दहेज की मांग करते, और कहते कि अगर तुझे इस घर में रहना है तो तुझे मेरी भाभी प्रभा की हर बात माननी पड़ेगी, घर का सारा काम जैसा प्रभा चाहे वैसा करना पड़ेगा, और रोज शाम को प्रभा के पैर दबाने पड़ेंगे। दिनांक 25.10.2022 को मेरे पति गुरुदयाल भाईदूज के नाम पर मुझे मात्र पहने हुये कपड़ों में समस्त स्त्रीधन व जेवरात रोककर मुझे मेरे मायके काशीपुर छोड़कर चले गये, दिनांक 18.12.2022 को समय करीब सुबह 8रू00 बजे उक्त सभी ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मेरे साथ मारपीट की, जिसके बाद मैंने महिला हैल्प लाईन, कोतवाली काशीपुर में शिकायत की, तो यह लोग महिला हैल्प लाईन में माफी मांगकर तथा राजीनामा कर मुझे वापस ले गये, इसके बाद कुछ दिन तक इन लोगों ने मुझे ठीक रखा, लेकिन उसके बाद से ही मेरे ससुर अमर सिंह मुझ पर गलत निगाह रखने लगे, और नहाते समय मेरे बाथरूम में झांकना, उल्टे सीधे इशारे करना, आते जाते मेरे हाथ मारना, और कहना कि इस घर में रहना है तो मुझे खुश करना होगा, जिसके बाद मेरे माता पिता मुझे रक्षा बन्धन पर मुझे लेने आये, तो इन लोगों ने मेरा समस्त स्त्रीधन व कपड़े लत्ते रोककर मेरे माता पिता के साथ भेज दिये, और मेरे माता पिता मुझे लेकर लेकर काशीपुर आ गये, और आने के बाद काफी समय बीतने के बाद भी मुझे लेने नहीं आये, जिस पर मैं अपने घर वालों के साथ दिनांक 02.10.2023 को को अपनी ससुराल चली गयी, जिस पर मेरी ससुराल वालों ने मुझे मारपीट कर वहाँ से यह कहकर निकाल दिया, कि तू खाली हाथ आयी है, तूने हमारी दहेज की मांग को पूरा नहीं कराया, अब तू अपने माँ बाप से 5,00,000/- रु० नकद व एक कार लेकर आ, तभी तुझे इस घर में रखेंगे, जिसके बाद इन लोगों ने मुझे वहाँ से निकाल दिया, जिसके पश्चात् मैं चण्डीगढ़ पुलिस के पास गयी, वहाँ कोई कार्यवाही नहीं हुयी, तो मैं अपने माता पिता के साथ काशीपुर आ गयी, दिनांक 08.10.2023 को समय करीब दोपहर 3रू30 बजे मेरे पति गुरुदयाल, सास रमा, जेठ लक्ष्मण उर्फ धर्मेन्द्र, जेठानी प्रभा व मेरे पति के दो बहनोई जबरदस्ती मेरे पिता के घर के अन्दर घुस आये, और आते ही कहने लगे कि साली हरामजादी तू यहाँ आकर बैठ गयी है, तूने आज तक हमारी दहेज की मांग को पूरा नहीं कराया है, तुझे आज हम इसका मजा चखाते हैं, इतना कहते ही इन लोगों ने मुझे लात घूंसों से मारना पीटना शुरू कर दिया, शौर पर मुझे मेरे माता पिता व पड़ौस के मोनू बिन्दू, आदि लोगों ने आकर मुझे बचाया, वरना ये लोग मुझे जान से मार देते, जाते-जाते ये लोग जान से मारने की धमकी देकर तथा यह कहकर गये है कि अगर दहेज में 5,00,000/- रु0 नकद व एक कार लिये बिना आयी तो हम तुझे जान से मारकर गुरुदयाल की दूसरी शादी कर देंगे, जिसके बाद मैंने सरकारी अस्पताल काशीपुर में अपना मेडिकल कराया व कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने श्रीमती पूजा पत्नि गुरदयाल पुरी श्री पदम सिंह, निवासी मॉ० कुर्मांचल कॉलोनी, थाना काशीपुर की तहरीर के आधार पर धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 द0अधि0 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *