76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से सम्पन्न
उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2025
76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से सम्पन्न
देहरादून। देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देवभूमि उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है. प्रदेश भर में गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वज फहराया. सीएम धामी ने भी अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इस दौरान राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा, श्हम सभी इस वर्ष भी पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने के साथदृसाथ विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें.
साथ ही कार्यक्रम में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों को पदक से अलंकृत कर सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम के दौरान परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों एवं प्रदर्शित मनमोहक झांकियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों से संबंधित विभागों को बधाई देकर सम्मानित किया गया।