27 फरवरी उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा से शुरू
उत्तराखण्ड
8 फरवरी 2024
27 फरवरी उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा से शुरू
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के तमाम छात्रों का उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट का इंतजार खत्म हो चुका है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर दी है.
यूबीएसई शेड्यूल के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम हफ्ते से शुरू होंगी. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा मंगलवार, 27 फरवरी से शुरू होंगी. यूबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नइेम.ना.हवअ.पद पर उपलब्ध है. जो छात्र-छात्राएं इस साल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं या उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 दे रहे हैं, वे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें.
13 मार्च तक चलेगी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी. 10वीं बोर्ड परीक्षा हिन्दुस्तान म्यूजित (मेलोडिक)/ टाइपिंग (इंग्लिश या हिंदी) पेपर के साथ शुरू होगी और मैथ के पेपर के साथ खत्म होगी. जबकि उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेंगी. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के छात्र पहले दिन हिंदी का पेपर देंगे और अंतिम दिन संस्कृत के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षा 2024 समाफ्त हो जाएगी.
सिंगल शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 2024 सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित की जाएंगी. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. वहीं उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेंगी.