24 और 28 जुलाई की छुट्टी, समस्त कोषागार तथा उपकोषागार भी बंद
उत्तराखण्ड
22 जुलाई 2025
24 और 28 जुलाई की छुट्टी, समस्त कोषागार तथा उपकोषागार भी बंद
देहरादून। राज्य के सभी जिलों में (हरिद्वार को छोड़कर) आगामी 24 व 28 जुलाई को छुट्टी रहेगी। राज्यपाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड शासन ने अधिसूचना जारी करते हुए आदेश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई 2025, बृहस्पतिवार तथा द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई 2025, सोमवार को संबंधित विकासखंडों के क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थान/अर्द्ध निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान करने हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उपकोषागार भी बंद रहेंगे।