Blog

19 कॉमन सर्विस सेंटरों छापे 8 सील, अवैध तरीके से दस्तावेज बनाने के भी आरोप

उत्तराखण्ड
16 सितम्बर 2025
19 कॉमन सर्विस सेंटरों छापे 8 सील, अवैध तरीके से दस्तावेज बनाने के भी आरोप
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में संचालित सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की है. जहां पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर 8 सीएससी को सील किया है. बताया जा रहा है कि इन सेंटरों को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य अनियमितताएं भी बरती जा रही थी. अवैध तरीके से दस्तावेज बनाने के भी आरोप हैं. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटरों पर सेवा की गुणवत्ता और डॉक्यूमेंट बनाने की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी. जहां पाया गया कि सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अवैध दस्तावेज बनाने का काम चल रहा था. जिसके बाद बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमें गठित की गई. फिर अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी और सघन चेकिंग अभियान चलाई गई.

वहीं, छापेमारी के दौरान 19 कॉमन सर्विस सेंटरों की जांच की गई. जहां पाया गया कि उनके पास सीएससी सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है. जबकि, कुछ केंद्र में अवैध गतिविधियां पाई गई. जहां अवैध रूप से सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे. इसके अलावा इन सेंटरों की ओर से रजिस्टर मेंटेन भी नहीं किया जा रहा था. वहीं, रेट लिस्ट नहीं लगाया गया था.

इन सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरा भी उपलब्ध नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 कॉमन सर्विस सेंटर को बंद कर दिया. पुलिस का कहना है कि सीएससी अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि नियमानुसार ही अपने सेंटर का संचालन करें. किसी तरह का फर्जी कागजात न बनाएं.

बता दें कि पहले भी हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कई कॉमन सर्विस सेंटरों पर अवैध दस्तावेज बनाने के मामले सामने आ चुके हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस में एक बार फिर से अभियान चलाकर कॉमन सर्विस सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *