15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
उत्तराखण्ड
3 नवम्बर 2025
15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
काशीपुर – द्रोणासागर तीर्थ स्थल पर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम, आर्य समाज, और भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस पी एन जी चेयरमैन योगेश कुमार जिंदल ने अपने उद्बोधन के साथ किया। उन्होंने कहा कि योग और एक्यूप्रेशर हमारी प्राचीन पद्धतियां हैं जो हमारे ऋषि मुनियों की धरोहर हैं जिसे लोग भूलते जा रहे हैं। उक्त पद्धतियां रोग मुक्त करने का एक बेहतर तरीका है।उन्होंने अपने एक दिन के अभ्यास के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि काफी दिनों से कंधे में दर्द था, जिसमें आराम महसूस हुआ है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने का आवाहन किया। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 22 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।शिविर का संचालन कर रहे भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान, लखनऊ के निर्देशक एवं एक्यूप्रेशर संस्थान प्रयागराज के प्रोफेसर डॉ अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा असाध्य रोगों का इलाज विना दवा के किया जा रहा है।इस पद्धति से देश में बड़ी संख्या में लोगों को डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, गठिया, मिर्गी दमा, स्पांडलाइटिस किडनी तथा ह्रदय से गम्भीर रोगों से छुटकारा मिल चुका है। प्रशिक्षण का समय प्रात 7बजे से 8बजे तक और सांय 4 बजे से 5बजे तक रखा गया है। इस अवसर पर के डी एफ अध्यक्ष राजीव घई डॉ योगराज अरोरा गोपाल कृष्ण अग्रवाल ( एग्रोन) उदयराज हिंदू इंटर कालेज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता डा चक्रेश कुमार जैन आर्य समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल स्वतंत्र मेहरोत्रा पूर्व पार्षद जसवीर सिंह कौशलेश गुप्ता जे पी शर्मा समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।


