उत्तराखंड

14 अप्रैल तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी

उत्तराखण्ड
12 अप्रैल 2025
14 अप्रैल तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी
हल्द्वानी। पुलिस ने शनिवार से 14 अप्रैल तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते सप्ताहांत के दो दिनों के साथ ही सोमवार को सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा।

बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से गंतव्य को जाएंगे। रुद्रपुर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए पंतनगर-लालकुंआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नरीमन तिराहा होते हुए जाएंगे। शहर की ओर आने वाले वाहन गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नरीमन तिराहा से गंतव्य को जाएंगे।

रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से मंगोली, रूसी बाईपास से ज्योलिकोट से मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए जा सकेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद सीमा पर रोका जाएगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस) का आवागमन भी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *