101 प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह हुआ आयोजित
उत्तराखण्ड
22 अप्रैल 2024
101 प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह हुआ आयोजित
काशीपुर। काशीपुर गौरव राष्ट्रकवि – ओजकवि स्वर्गीय अनिल सारस्वत जी की स्मृति में 101 प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह आज शिवाय रिसोर्ट , जसपुर खुर्द , चैती मेला मोङ , काशीपुर में अपने तय समय से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक, शिक्षा, खेल, पत्रकारिता जगत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शालिनी शर्मा श्याम मार्डन जूनियर हाईस्कूल, मौ0 कानूनगोयान, काशीपुर एवं अमित शर्मा ने कार्यक्रम में इस बार 171 विभूतियों का सम्मान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आये गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भूरी-भूरी प्रशंसा की।