हिन्दू युवतियों से शादी हिन्दू बनकर शादी करने वाला मोनिश गिरफ्तार
उत्तराखण्ड
7 सितम्बर 2025
हिन्दू युवतियों से शादी हिन्दू बनकर शादी करने वाला मोनिश गिरफ्तार
रुद्रपुर। शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बना कर हिन्दू युवतियों से शादी करने, शादी के बाद दहेज की मांग करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में नानकमत्ता थाना पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि आरोपी मोनिश उर्फ मनीष चौधरी ने खुद को हिन्दू बता कर शादी डॉट कॉम में अपनी फेक प्रोफाइल बनाई थी. बातचीत के बाद उसका विवाह 11 दिसम्बर 2024 को नानकमत्ता में मनीष चौधरी से हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ.
शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी और उसका परिवार ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण की मांग करने लगा. जब इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई. आरोप है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन मांसाहार खिलाने का प्रयास किया.
21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी दरअसल मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04 थाना दिनेशपुर) है. आरोपी और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से विवाह कर चुका है. जब उसने धर्म परिवर्तन का दबाव का विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकी दी.शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया. पुलिस ने 6 सितंबर को आरोपी को दिनेशपुर थाना क्षेत्र उसके घर से गिरफ्तार किया.


