हिडिंबा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए छह अगस्त को भंडारे का आयोजन
उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2025
हिडिंबा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए छह अगस्त को भंडारे का आयोजन
जसपुर। हिडिंबा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए छह अगस्त को भंडारे का आयोजन होगा। स्थानीय विधायक समेत यूपी के बढ़ापुर विधायक शामिल होंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह ने बताया कि जसपुर से दक्षिण पूर्व में पांच किमी दूर कुड़का नदी किनारे भीम की पत्नी हिडिंबा देवी का प्रसिद्ध मंदिर है। किंवदंती के अनुसार अपने पुत्र घटोत्कच के वध से दुखी हिडिंबा देवी ने मन की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए मां गौरा की आराधना की थी। कहा जाता है कि पांच दशक पूर्व तक हिडिंबा देवी के मंदिर में शेर भी पूंछ से सफाई कर देवी के सामने शीश नवाते थे। मंदिर में वर्ष में एक बार मेला और तीन बार भंडारे का आयोजन होता है। उनकी ओर से भी प्रत्येक वर्ष भंडारा कराया जाता है। बुधवार को आयोजित होने वाले भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं समेत स्थानीय विधायक आदेश सिंह चौहान, यूपी के बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह और पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल शामिल रहेंगे।


