हल्द्वानी-रामनगर-टनकपुर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
उत्तराखण्ड
10 जुलाई 2025
हल्द्वानी-रामनगर-टनकपुर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
टनकपुर। हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. कुमाऊं की बात करें बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. टनकपुर में सड़कें हुई जलमग्न, दुकानों में भी घुसा पानी- चंपावत जिले के टनकपुर में बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई. सड़कों पर जहां चारों तरफ पानी ही पानी हो गया. वहीं, कई व्यापारियों की दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया. जिससे कई व्यापारियों का नुकसान भी हो गया. सड़क पर भारी जलभराव से आवागमन करने वालों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं, जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या सामने आई. जिस पर व्यायारियो ने जल निकासी के उचित प्रबंध की मांग प्रशासन से मांग की. खासकर जलभराव टनकपुर के रोडवेज स्टेशन रोड वार्ड नंबर 6 में सड़क पर भारी जलभराव हुआ. जिससे सड़कें तालाब जैसी नजर आई.
आज भी पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए. हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर भी शेर नाला उफान पर आ गया. जिससे नाले की दोनों ओर वाहन कई घंटे तक फंसे रहे. कई लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते दिखे. उधर, चंपावत के टनकपुर में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हुई.
पहाड़ से लेकर मैदान इन दिनों मानसूनी बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के आए दिन भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.
हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर शेर नाला के उफान पर आने से कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंस गए. लोगों को मटमैले पानी के स्तर को कम होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से नाले के दोनों और पुलिस भी तैनात हो गई, लेकिन कई लोग ऐसे थे कि अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नाले को पार करते दिखे. जहां वो हादसे का शिकार होते होते बचे.
पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाया है कि नाले का बहाव तेज होने पर उसे पार न करें. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं, जिससे कभी-कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में नाले में वाहन के बहने से कई घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है, उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं.ष्- प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी
बुधवार को रामनगर क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई. जिसका असर साफ तौर पर देखा गया. बारिश के कारण मोहान के पास स्थित पन्याली बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया. जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई. नाले में अचानक आए तेज़ बहाव ने लोगों को हैरान कर दिया.
इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक के साथ वहां पहुंचा. स्थानीय लोगों ने जब उसे रुकने की चेतावनी दी, तब तक वह बाइक समेत नाले में उतर चुका था. तेज़ बहाव के चलते बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर बाइक सवार को सुरक्षित बाहर निकाला.