हल्द्वानी में वीकेंड के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू
उत्तराखण्ड
5 जुलाई 2025
हल्द्वानी में वीकेंड के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू
हल्द्वानी। वीकेंड के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। यह शनिवार और रविवार को प्रभावी रहेगा। पर्यटक वाहनों का दबाव होने पर पहाड़ों पर बनाए गए पार्किंग स्थलों में गाड़ियों को पार्क कराकर लोगों को शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटक वाहनों का दबाव अधिक होने और कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण भवाली सेनिटोरियम में गाड़ियों को पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा के जरिये भेजा जाएगा। यात्रा रूट पर शनिवार और रविवार को दोपहर 12.00 बजे से रात के नौ बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि का संचालन शाम चार बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
यहां रोके जाएंगे भारी वाहन
कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन चौफला चौराहा से चंबल पुल तिराहा के मध्य रोके जाएंगे।
गौलापार से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने रोका जाएगा।
चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुंवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के पास रुकेंगे।
अल्मोड़ा और बागेश्वर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवाली मस्जिद तिराहा से नंबर एक बैंड ज्योलिकोट के मध्य खड़े किए जाएंगे।
भीमताल और मुक्तेश्वर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को सलड़ी चौकी, अमृतपुर में रोका जाएगा।