हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंजा पूरा नगर
उत्तराखण्ड
25 फरवरी 2025
हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंजा पूरा नगर
काशीपुर। नगर में महाशिवरात्रि पर अराध्य शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों के स्वागत के लिए जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं। गंगे बाबा, मुंशीराम का चौराहा, मुल्तानी मोड, अग्रवाल सभा, शिव डेरी, मेन चौराहा, रोडवेज पर कांवड़ियों के लिए फल, पेय पदार्थ ओर भोजन की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने काशीपुर से बाजपुर की ओर जाने वाले कांवड़ियों के लिए महाराणा प्रताप चौराहा से रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला मैदान से होकर कोर्ट रोड ज्ञानार्थी मीडिया तिराहे से निकालने के लिए बैरिकेडिंग कराई थी।
इसके बावजूद कांवड़ियों के जत्थे महाराणा प्रताप चौक से रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग से जाने को तैयार थे। इसके चलते पुलिस कर्मियों को रेलवे क्रॉसिंग के आसपास तैनात करके वहां से निकलवाना शुरू करा दिया।