Blog

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेचेंगी स्टॉल लगाकर तिरंगा और राखी

उत्तराखण्ड
12 अगस्त 2024
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेचेंगी स्टॉल लगाकर तिरंगा और राखी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना के तहत अगस्त में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का एक विशेष अवसर है। 15 अगस्त और रक्षाबंधन पर्व पर समूह की महिलाएं कलक्ट्रेट, विकास भवन, खंड विकास कार्यालय आदि सार्वजनिक जगहों पर स्टॉल लगाकर तिरंगा और राखी बेचेंगी।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को समूह की महिलाओं ने अवसर के रूप में लिया है। इसके तहत समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और राखी निर्माण में जुटी हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से उन्हें मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना के तहत स्टॉल लगाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जिससे वे अपने उत्पाद बेच सकें।
इसके लिए सरकारी कार्यालयों के अलावा बाजारों में भी अच्छी भीड़भाड़ वाली जगह उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना का मकसद है कि महिलाओं के स्व उत्पाद को बाजार मिले। आजादी के पर्व पर हर घर तिरंगा फहराने पर समूह को उम्मीद है कि उन्हें अच्छी कमाई हो जाएगी।
सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि अपने ब्लॉक क्षेत्र के ऐसे स्थलों को चिह्नित कर लें, जहां अच्छी भीड़भाड़ होती हो। इन जगहों पर स्टॉल लगाने की पूरी व्यवस्था मुहैया कराएं। ताकि यह उत्सव समूह की महिलाओं के लिए सार्थक सिद्ध हो। -मनीष कुमार, सीडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *