सूर्या रोशनी लिमिटेड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
उत्तराखण्ड
7 दिसम्बर 2025
सूर्या रोशनी लिमिटेड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर के प्लांट परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में किया गया। यह आयोजन सूर्या परिवार की सबसे महत्वपूर्ण परंपराओं में से एक माना जाता है, जिसका सभी कर्मचारी पूरे वर्ष उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सूर्या रोशनी लिमिटेड के सीईओ वासुमित्र पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथियों में अतुल गुप्ता, कपिल, प्लांट हेड शुभम चमोली, टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता तथा सीओ आशुतोष मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही। अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से नारियल फोड़कर एवं आसमान में रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर किया गया, जिससे खेल भावना, ऊर्जा और एकता का अनोखा संदेश पूरे परिसर में फैल गया। उद्घाटन के साथ ही कर्मचारियों में उत्साह और हर्षाेल्लास का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए सीईओ वासुमित्र पांडेय ने कहा कि “खेलकूद केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का आधार है। सूर्या रोशनी लिमिटेड में यह खेल महोत्सव वर्षों से चली आ रही परंपरा है, जिसमें सभी कर्मचारी एक साथ खेलकर संगठनात्मक सामंजस्य और भाईचारे को मजबूत करते हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।” इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी, जिसमें प्लांट के विभिन्न विभागों के कर्मचारी क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी, कैरम, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, लूडो,सहित अनेक खेलों में अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कार एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया जाएगा। सभी कर्मचारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे कार्यस्थल पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सकारात्मक ऊर्जा और एक परिवार जैसी भावना विकसित करने वाला महत्वपूर्ण अवसर बताया।कार्यक्रम के अंत में प्लांट हेड शुभम चमोली ने सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रबंधन टीम, आयोजन समिति, प्रतिभागी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा प्रतियोगिता को सफल और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “सूर्या रोशनी लिमिटेड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेलकूद प्रतियोगिता कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ-साथ संगठन में सहयोग और एकजुटता को और मजबूत करती है।”


