उत्तराखंड

सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर के सहयोग से ग्राम बसई में भव्य कलश यात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

उत्तराखण्ड
28 सितम्बर 2025
सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर के सहयोग से ग्राम बसई में भव्य कलश यात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत और सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर के सहयोग से ग्राम बसई में भव्य कलश यात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मंगल गीत गाए और कलश यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा के दौरान पूरे गांव का वातावरण धार्मिक आस्था और उत्साह से सराबोर हो उठा। कलश यात्रा के उपरांत विविध सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी। इनमें सूई-धागा प्रतियोगिता, मटका दौड़, कलश सज्जा प्रतियोगिता तथा अन्य खेलकूद कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल मनोरंजन हुआ बल्कि सामाजिक मेल-जोल और आपसी भाईचारा भी मजबूत हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी योगराज सैनी, जिला विधि प्राधिकरण से रणधीर सैनी, सेवाभावी कार्यकर्ता मनोज सैनी एवं उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि सूर्या फाउंडेशन एवं सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समाज में सांस्कृतिक संरक्षण, एकता, सहयोग और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सुनील कुमार, कविता सैनी, जानवी, सरवन कुमार सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया। ग्रामवासियों ने सूर्या फाउंडेशन और सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर का आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग से गांव में ऐसे आयोजन संभव हो पा रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *