सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत संचालित 13 सूर्या संस्कार केन्द्रों के शिक्षक सम्मानित
उत्तराखण्ड
7 सितम्बर 2025
सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत संचालित 13 सूर्या संस्कार केन्द्रों के शिक्षक सम्मानित
काशीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत संचालित 13 सूर्या संस्कार केन्द्रों के शिक्षकों को सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर प्लांट के कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके कार्य की सराहना करना रहा। कार्यक्रम में प्लांट हेड शुभम चमोली ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी शिक्षक गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर समाज में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। यह केवल एक पेशा नहीं, बल्कि पुण्य का कार्य है। शिक्षा ही वह साधन है जो किसी भी बच्चे का भविष्य बदल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सूर्या फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों तक शिक्षा की पहुँच आसान बनाना है, और इसमें संस्कार केन्द्रों के शिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं। शुभम चमोली ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आगे भी गांव-गांव में इसी समर्पण और निष्ठा से कार्य करते रहें, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को ज्ञान और संस्कार मिल सके। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार गांवों में बच्चों को पढ़ाकर उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। अंत में सूर्या फाउंडेशन की ओर से सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया और उन्हें समाज निर्माण की इस यात्रा में निरंतर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु, प्रियांशु जोशी, संध्या कोहली, हेमा, रेखा, अमनदीप कौर, सोनम सैनी, आंशिक आदि उपस्थित रहे।



