सुबह-सुबह मंहगाई की मार, गैस सिलेण्डर 50 रूपये मंहगा
उत्तराखण्ड
8 अप्रैल 2025
सुबह-सुबह मंहगाई की मार, गैस सिलेण्डर 50 रूपये मंहगा
देहरादून। देश की आम जनता के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका दिया है. सरकार ने एलपीजी के दाम बढ़ा दिए हैं. उज्ज्वला और जनरल कैटेगरी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. आइए जानते है कि उत्तराखंड में अब कितने रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा.
केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी है, उसी हिसाब से उत्तराखंड में जनरल कैटेगरी में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 872 में मिलेगा. फिलहाल 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 822 है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 522 की जगह 572 रुपए का मिलेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार ने आज डीजल और पेट्रोल पर भी एक्साइज ड्यूटी में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. ये दरे भी मंगलवार से लागू होगी. मंगलवार से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 प्रति लीटर होगी. लेकिन राहत की बात ये है कि बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा.